मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संविधान बदलकर आरक्षण को खत्म करना चाहती है कांग्रेस-भाजपा : आकाश आनंद

08:36 AM Sep 19, 2024 IST
जगाधरी में बुधवार को आयोजित जनसभा में लोगों का अभिवादन स्वीकार करते बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद। -हप्र

जगाधरी, 18 सितंबर (हप्र)
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद का बुधवार को जगाधरी में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर स्वागत किया। यहां एक निजी पैलेस में आयोजित चुनावी जनसभा ने उन्होंने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से बसपा-इनेलो के संयुक्त उम्मीदवार दर्शन लाल खेड़ा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि खेड़ा हर समय जरूरतमंदों की लड़ाई लड़ने को तैयार रहते हैं। आकाश आनंद ने कहा कि यदि आप लोग अपने अधिकारों को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताकर विधानसभा पहुंचायें। आकाश आनंद ने भाजपा व कांग्रेस पर संविधान को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये संविधान को खत्म कर आपके अधिकारों पर कुठाराघात करना चाहते हैं। उन्हें आयोजकों ने तलवार भेंट कर व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर बसपा के हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब प्रभारी रणधीर बेनीवाल, प्रदेश सचिव विशाल खदरी, इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह, इनेलो के जिला प्रधान गुरमीत सिंह, बसपा उम्मीदवार दर्शन खेड़ा, पूर्व चेयरमैन चंद्रपाल माडो, नरेश सारन, पूर्व चेयरमैन लछमन दास कांधड़ी भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement