मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस-भाजपा ने आरक्षण को नुकसान पहुंचाया : आकाश आनंद

08:28 AM Sep 22, 2024 IST
कलायत के राजौंद में मंच पर उपस्थित प्रकाश आनंद, रामपाल माजरा व अन्य। -हप्र

कैथल, 21 सितंबर (हप्र)
कलायत से विधानसभा चुनाव में इनेलो-बसपा प्रत्याशी रामपाल माजरा के लिए शनिवार को बसपा के राष्ट्रीय संयोजक एवं मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने वोटों की अपील की। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है कि राज्य सरकारें एससी-एसटी समाज को अपने राजनीतिक लाभ के लिए किसी भी जाति को आरक्षण का लाभ दे सकती हैं और उसे छीन भी सकती हैं। इस फैसले के चलते कुछ लोग आरक्षण को खत्म करने का प्रयास करते हैं। भाजपा व कांग्रेस ने सोची-समझी साजिश के तहत यह फैसला करवाया है। आकाश आनंद ने कहा कि हुड्डा व कांग्रेस नेता दलित समाज नेता सैलजा को लेकर अपशब्द कहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा इतनी कमजोर हो चुकी हैं कि इन्होंने प्रदेश के सभी हलकों में अपने आजाद प्रत्याशी उतारे हैं, जिससे बसपा-इनेलो के प्रत्याशियों के वोट काटे जा सकें, लेकिन बसपा-इनेलो का कार्यकर्ता समझदार हैं कि वह इनकी चाल में नहीं फंसेंगे। वह इनेलो-बसपा प्रत्याशी को ही वोट देगा। उन्होंने कहा कि राजौंद की भीड़ गवाह है कि यहां से इनेलो-बसपा प्रत्याशी जीत रहा है। उनके साथ पंजाब, चंडीगढ़ व हरियाणा के प्रभारी रणधीर बैनीवाल, बसपा प्रदेश अध्यक्ष उदयवीर सिंह, राजाराम माजरा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement