कालका में कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों ने किया जीत का दावा
कालका (पंचकूला), 5 अक्तूबर (हप्र)
कालका में कांग्रेस और भाजपा की जीत के आगे आजाद उम्मीदवार आड़े आ रहा है। शनिवार को संपन्न हुए मतदान के बाद कालका में कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप चौधरी जहां अपनी जीत को लेकर पूर्ण तौर पर आश्वस्त है, वहीं भाजपा उम्मीदवार शक्तिरानी शर्मा भी अपनी सौ फीसदी जीत मान रही हैं। हलके में दिनभर चर्चा रही कि सुखोमाजरी के चुनाव लड़ रहे आजाद उम्मीदवार गोपाल चौधरी कितनी वोट लेकर जाते है इससे कांग्रेस और भाजपा की हार-जीत निर्भर करती है। कालका में 71 फीसदी मतदान हुआ है। कालका हलके में मोरनी, पिंजौर, कालका और रायपुरानी का इलाका आता है। हलके के इन इलाकों में दिनभर मतदान होता रहा। मोरनी में 105 वर्षीय शांति देवी ने म्सयूण गांव के पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला।
प्रदीप चौधरी और शक्तिरानी शर्मा दोनों ने नहीं किया हलके में मतदान
कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी की वोट पंचकूला विधानसभा हलके के देवीनगर गांव में है, जहां उन्होंने शनिवार सुबह मतदान किया। इसी प्रकार भाजपा उम्मीदवार शक्तिरानी शर्मा की वोट भी कालका हलके में नहीं है, उनकी वोट अंबाला में है। इस चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों दलो के उम्मीदवारों ने हलके में मतदान नहीं किया।