कांग्रेस और ‘आप’ खोटे सिक्के, तंग है जनता : अनुराग ठाकुर
बरनाला/संगरूर, 11 नवंबर (निस)
भाजपा के नेता अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) को ‘खोटे सिक्के’ करार दिया और कहा कि पंजाब की जनता इन दोनों दलों के भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है। वह बरनाला विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों के लिए प्रचार कर रहे थे। 20 नवंबर को होने वाले पंजाब के चार विधानसभा उपचुनावों के संदर्भ में ठाकुर ने कहा कि दोनों पार्टियां झूठे वादे कर लोगों को ठगने की कोशिश करती हैं। ठाकुर ने आरोप लगाया कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने और महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह देने के वादे को पूरा न करने के कारण ‘आप’ सरकार असफल रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने पंजाब को 44,000 करोड़ रुपये भेजे, लेकिन किसान कई दिनों तक अपनी फसल उठाने के लिए इंतजार करते रहे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की हितैषी है और उनकी आय दोगुनी करने के लिए हर कदम उठा रही है।