कांग्रेस-आप पार्षदों ने किया हंगामा
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 30 जून (हप्र)
नगर निगम की सोमवार को मेयर हरप्रीत कौर बबला की अध्यक्षता में हुई सदन की बैठक में अवैध वेंडर्स का मु्द्दा छाया रहा। इस मामले पर आप, कांग्रेस पार्षदों ने खूब हंगामा किया। बैठक के दौरान पार्षदों ने एनफोर्समेंट इंस्पेक्टर पर कथित भ्रष्र्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि जब तक इस सम्बंध में कोई कार्रवाई नहीे की जाती तब तक बैठक को आगे जारी नहीं रखने दिया जाएगा। कमिश्नर अमित कुमार ने पार्षदों को आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी और सदन की अगली बैठक में इसकी जानकारी दे दी जाएगी । पहले मुख्य प्रस्ताव में यूनिपोल की ई-नीलामी का प्रस्ताव पारित किया गया, तो वहीं मनीमाजरा में पाॅकेट नंबर 6 में आवासीय उद्देश्य के लिए बहुमंजिला समूह आवास परियोजनाओं पर आधारित सप्लीमेंट्ररी प्रस्ताव पारित किया गया। हालांकि सदन बैठक में अधिकतर डेफर हुए पुराने प्रस्ताव दोबारा से लाए गए थे, जिन्हेें बहस, हंगामे और चर्चाओं के बीच फिर से डेफर किया गया।
कम्युनिटी सेंटर की बुकिंग चार्ज बढ़ाए जाने और पॉलिसी फ्रेम के प्रस्ताव के दौरान सदन बैठक में हंगामा मच गया। कम्युनिटी सेंटर में फ्री बुकिंग का मामला उठाने वाले आप पार्षद योगेश ढिंगरा ने मेयर के लिए बोल दिया कि पिछली बैठक में वह शायद चश्मा पहनना भूल गई थीं तभी उन्होंने 1 से सीधे छठे प्रस्ताव पर चर्चा शुरू करा दी थी। आप पार्षद के इतना बोलते ही भाजपा पार्षद अपनी सीट से उठकर वैल में आ गए और माफी और शब्द वापस लिए जाने की मांग करने लगे। इस पर जवाबी हमला बोलते हुए आप पार्षदों ने भी हाथों में बैनर लिए कम्युनिटी सेंटर की बुकिंग प्रक्रिया में कथित गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोपों के साथ नारेबाजी शुरू कर दी। निगम कमिश्नर ने कहा कि पूरे मामले की विजिलेंस जांच मार्क कर दी गई थी। पार्षद दमनप्रीत एनफोर्समेंट के एक इंस्पेक्टर पर भष्र्टाचार के आरोप लगाते कहा कि आखिर निगम इस इन्स्पेक्टर पर इतना मेहरबान क्यों है । उसके विरुद्ध इतनी शिकायतें आने के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई क्यों नही की गई। बैठक में पार्षद जसबीर बंटी ने स्टेट वेंडर्स से जुड़े अहम मुद्दों को उठाते हुए प्रशासन से रद्द किए गए वेंडर्स के लाइसेंस दोबारा रिन्यू करने की मांग की। बैठक में पार्षद सौरभ जोशी ने शहर में अवैध रूप से घूम रही मोडिफाइड वैन्स के बारे कहा कि निगम का उन पर कोई चैक नहीं है।
यूनिपोल की ई-नीलामी का प्रस्ताव पारित
राजस्व जुटाने के लिए 75 विज्ञापन साइटों, खास तौर पर यूनिपोल की ई-नीलामी का प्रस्ताव पारित किया गया। पार्षद गाबी अपने साथ लाये हुए मिर्ची के पैकेट मेयर को देते हुए बोले कि आप लोगों की आंखों मे यह डाल दो। डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने निगम में कथित भ्रष्टाचार की विजिलेंस जांच की मांग की । उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों में शामिल कर्मचारियों और अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।