पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले निशानेबाजों का अभिनंदन
बल्लभगढ़, 10 सितंबर (निस)
टोक्यो पैरालंपिक प्रतियोगिता में मेडल जीतकर लौटे निशानेबाजों मनीष नरवाल और सिंहराज अधाना का विधायक राजेश नागर ने अभिनंदन किया और उन्हें भारी जुलूस की शक्ल में बल्लभगढ़ तक ले गये।
सराय ख्वाजा टोल के पास बड़ी संख्या में समर्थकों एवं खेल प्रेमियों की मौजूदगी में तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने दोनों खिलाड़ियों का स्वागत किया। उन्हें पगड़ी और फूलमाला पहनाई। श्री नागर ने कहा कि आपने मेडल जीतकर देश का नाम तो रोशन किया ही है, साथ ही अपने शहर, जिले का नाम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है।
ढोल-नगाड़ों की थाप पर स्वागत
फरीदाबाद (हप्र) : परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा की तरफ से पैरा ओलंपिक खेलों में शूटिंग में गोल्ड जीतने वाले मनीष नरवाल और सिल्वर मेडल विजेता सिंहराज अधाना का ढोल-नगाड़ों की थाप पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर परिवहन मंत्री के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा और जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता व शहरवासी मौजूद रहे।
