वृंदावन से पधारी विदुषी बेला पारीक का अभिनंदन
भिवानी (हप्र): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार व राज्य सरकार के कार्यों से जनता संतुष्ट है उक्त शब्द पूर्व शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने श्री सनातन धर्म जगदीश पुत्री पाठशाला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद आज यहा कहे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार के कार्यकाल का यह पखवाड़ा सभी देशवासियों को गौरव का अनुभव करता है। चंद्रयान -3 ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर शिव शक्ति प्वाइंट पर सफल लैंडिंग की। इसके बाद आदित्य एल वन सूर्य नमस्कार के लिए जा रहा है। पूरी दुनिया ने भारत का लोहा माना है। नयी दिल्ली में दुनिया के शक्तिशाली देशों के नेताओं का पीएम मोदी की अध्यक्षता में शीर्ष सम्मेलन हो रहा है। इस अवसर पर रितिक वधवा, अभिलाष जांगड़ा, नरेंद्र तिगड़ानिया पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि ब्लॉक समिति, रामबिलास अत्री, सुनील, मदन शर्मा, राजेश शर्मा, राजीव शर्मा, मीनाक्षी, सुषमा शर्मा, एडवोकेट राकेश शर्मा, राहुल शर्मा, पूर्व पार्षद मुकेश रहेजा, धीरज सैनी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।