मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

करनाल को स्वच्छता में राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चुने जाने पर दी बधाई

08:29 AM Jul 14, 2025 IST
करनाल में रविवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का स्वागत करते विधायक जगमोहन, विधायक योगेंद्र राणा, राम कुमार व महापौर रेनू बाला। -हप्र

करनाल, 13 जुलाई (हप्र)
केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में करनाल शहर का नाम शामिल हुआ है जोकि हम सबके लिए बहुत ही खुशी की बात है। उन्होंने स्वच्छता में करनाल शहर को राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी स्वच्छता को बरकरार रखने में जनता सहयोग करे।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल रविवार को करनाल दौरे के दौरान भाजपा कार्यालय कर्ण कमल में मीडिया से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए करनाल के जनप्रतिनिधियों, सफाई कर्मियों व जनता को बधाई दी और कहा कि यह बड़ी ही खुशी की बात है कि करनाल शहर को स्वच्छता में राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार सफाई मित्रों द्वारा किए गए बेहतर कार्यों तथा नागरिकों द्वारा दिए गए सहयोग का प्रतिफल है।
इस मौके पर करनाल विधायक जगमोहन आनंद, इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी, असंध के विधायक योगेंद्र राणा, नगर निगम महापौर रेनू बाला गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि कवींद्र राणा, पूर्व विधायक रमेश कश्यप सहित भाजपा नेता, भाजपा जिला पदाधिकारी तथा पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement