मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Congratulation : एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में राहुल, शुभम, सिमरन व सौरभ बने विश्वविद्यालय टॉपर

01:47 PM Jan 02, 2025 IST

सोनीपत, 02 जनवरी (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Advertisement

Aeronautical Engineering Toppers : पूर्ण मूर्ति कैंपस, कामी रोड के चार विद्यार्थियों ने दीनबंधु छोटूराम विज्ञान व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल की बीटेक एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की आठवें सेमेस्टर की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। पूर्ण मूर्ति कैंपस के चारों छात्र राहुल कुमार मिश्रा, शुभम गुप्ता, सिमरन सिंह व सौरभ कुमार ने एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की परीक्षा में 9-9 सीजीपीए अंक हासिल कर संस्थान का नाम चमकाया है ।

पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डा.विजयपाल नैन, सचिव गौतम नैन, कोषाध्यक्ष भोपाल सिंह, प्रबंधक निदेशक कपिल भाटिया, एमडी संदीप शाक्य, डायरेक्टर एकेडेमिक्स डा.स्वीटी, परिसर निदेशक कुलदीप, रजिस्ट्रार कंवलजीत सिंह संधू, डीन अकादमिक संदीप कुमार आदि ने परीक्षा में सफलता पाने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Advertisement

फोटो कैप्शन : बीटेक एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की आठवें सेमेस्टर की परीक्षा में विश्वविद्यालय टॉपर बने पूर्ण मूर्ति कैंपस के विद्यार्थी राहुल, शुभम, सौरभ व सिमरन ।

चेयरमैन डा.विजयपाल नैन ने बताया कि बीटेक एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की छठे सेमेस्टर की परीक्षा में भी संस्थान के विद्यार्थी आदित्य रोशन व आशुतोष अमन ने 8.61 सीजीपीए अंको के साथ विश्वविद्यालय में टॉप किया है। अंकुश ने 8.43 सीजीपीए व अनिकेत राठौर ने 8.26 सीजीपीए अंक हासिल कर क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

डा.विजयपाल नैन ने छात्रों की इस सफलता का श्रेय एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापकों को दिया जिनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत कर यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कार्यक्रम विभिन्न विमानों और उनके घटकों के डिजाइन, निर्माण, रखरखाव, सुरक्षा और विज्ञान के अध्ययन से संबंधित है।

एयरोनॉटिकल इंजीनियर अपने विशेष ज्ञान का उपयोग हवाई जहाज और संबंधित ढांचे की योजना बनाने, विकसित करने, बनाए रखने और परीक्षण करने में करते हैं। एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग एप्लाइड साइंसेज और डिजाइन में सबसे आकर्षक पाठ्यक्रमों में से एक है। इन क्षेत्रों में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। ड्रोन तकनीक व इससे उत्पन्न रोमांच की वजह से भी एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के प्रति विद्यार्थियों का रुझान बढ़ा है ।

Advertisement
Tags :
Aeronautical EngineeringAeronautical Engineering ToppersDainik Tribune newslatest newsPurna Murthy CampusrahulSaurabhShubhamSimranuniversity toppersदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार