Congratulation : पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डा.विजयपाल नैन ने संस्थान के विश्वविद्यालय व कॉलेज टॉपरों को किया सम्मानित
सोनीपत, 16 जनवरी (हप्र)
Technical & Vocational Education Topper : पूर्ण मूर्ति कैंपस, कामी रोड के चेयरमैन डा.विजयपाल नैन ने कहा कि तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा से ही छात्रों का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी की समस्या को हल करने के लिए तकनीकी शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। कुशल लोग बेरोजगार नहीं हो सकते।
अगर वे अपना खुद का व्यवसाय शुरू करते हैं, तो वे अन्य शिक्षित लोगों को भी नौकरी के अवसर प्रदान कर सकते हैं। तकनीकी शिक्षा निर्विवाद रूप से राष्ट्र की आर्थिक प्रगति में सहायक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश में तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा के प्रति लोगों के दृष्टिकोण में समुचित बदलाव की आवश्यकता है। वे संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में दीनबंधु छोटूराम विज्ञान व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल की सेमेस्टर परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के बाद उनका मार्गदर्शन कर रहे थे।
डा.विजयपाल नैन ने सभी विश्वविद्यालय व कॉलेज टॉपरों को फूलमालाओं से सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने छात्रों की इस सफलता का श्रेय प्राध्यापकों को दिया जिनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत कर यह उपलब्धि हासिल की है। संस्था के सचिव गौतम नैन, कोषाध्यक्ष भोपाल सिंह, प्रबंधक निदेशक कपिल भाटिया, एमडी संदीप शाक्य, डायरेक्टर एकेडेमिक्स डा.स्वीटी, परिसर निदेशक कुलदीप, रजिस्ट्रार कंवलजीत सिंह संधू, डीन अकादमिक संदीप कुमार आदि ने भी परीक्षा में सफलता पाने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की सेमेस्टर परीक्षाओं में अनीश सिंह व तापस गंगवार बने विश्वविद्यालय टॉपर :
चेयरमैन डा.विजयपाल नैन ने बताया कि बीटेक एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में अनीश सिंह ने 8.48 सीजीपीए अंक हासिल कर विश्वविद्यालय में टॉप किया। दिशा रोहिल्ला ने 8.38 सीजीपीए अंक लेकर दूसरा व अनिर्वाण जेना ने 8.19 सीजीपीए अंक के साथ तीसरा स्थान पाया। जबकि चौथे सेमेस्टर में तापस गंगवार 8.35 सीजीपीए अंक लेकर विश्वविद्यालय टॉपर बना । प्रभात प्रकाश दूसरे और प्रिंस कुमार साह विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में तीसरे स्थान पर रहे।
इनके साथ ही कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग आठवें सेमेस्टर के कॉलेज टॉपर अमन आर्यन, अनुज कुमार व भुवन शर्मा, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग आठवें सेमेस्टर के कॉलेज टॉपर अंकित, केशव, रामकेश व सुमित, मैकेनिकल इंजीनियरिंग आठवें सेमेस्टर के कॉलेज टॉपर सूरज, सिविल इंजीनियरिंग आठवें सेमेस्टर के कॉलेज टॉपर सतीश कुमार व सूची निर्माण का भी फूलमालाओं से स्वागत किया गया। इनके अलावा कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (एआईएमएल ) दूसरे सेमेस्टर के कॉलेज टॉपर हर्षित, हर्षित आर्या व मनीष साह, बीसीए चौथे सेमेस्टर के कॉलेज टॉपर डिम्पल शर्मा व संदीप और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन छठे सेमेस्टर के टॉपर जगजीत सिंह को भी प्रोत्साहित किया गया।