For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘पेंशन अपडेशन को लेकर बैंक से रिटायर कर्मचारियों में भ्रम’

10:20 AM Apr 22, 2024 IST
‘पेंशन अपडेशन को लेकर बैंक से रिटायर कर्मचारियों में भ्रम’
यमुनानगर में रविवार को बैठक में मौजूद आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स व रिटायरी एसोसिएशन के सदस्य। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 21 अप्रैल (हप्र)
पेंशन अपडेशन को लेकर बैंक से रिटायर कर्मचारियों में भ्रम की स्थिति हैं और इसे हर हाल में दूर किया जाना चाहिये।  आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स व रिटायरी एसोसिएशन की एक्जीक्यूटिव बाॅडी की मीटिंग को के यूृनिट प्रधान चमन लाल ने संबोधित किया और यह बात कही। उन्होंने कहा कि इंडियन बैंक एसोसिएशन और यूनाइटिड फोरम आफ बैंक यूनियनज के बीच जो द्विपक्षीय वेतन समझौता हुआ है उसके अनुसार वर्किंग बैंक कर्मचारियों को 17 प्रतिशत की वेतन वृद्धि दी गई है और रिटायरीज को मात्र एक प्रतिशत अनुग्रह राशि के रूप में दिया गया है। जिससे पेंशन अपडेशन को लेकर रिटायरीज़ के मध्य एक भ्रम की स्थिति हैं। उन्होने कहा कि इस अनुग्रह राशि का पेंशन अपडेशन से कोई लेना-देना नहीं है। जब तक हमारी पेंशन का अपडेशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार नहीं होता हमारी अपडेशन संबंधी मांग जारी रहेगी। बैंकों में पेंशन 1995 में लागू हुई थी, उसके बाद से आज तक पेंशन का अपडेशन यानि रिवीजन नहीं हुआ। जबकि केन्द्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतनवृद्धि के साथ-साथ रिटायर कर्मचारियों की पेंशन भी रिवाइज की जाती है। बैंक कर्मचारियों की वेतन वृद्धि भी प्रति पांच वर्ष बाद की जाती है परन्तु रिटायर कर्मचारियों की पेंशन रिवाइज नहीं की जाती। इसी प्रकार बैंक के कर्मचारियों का मेडिकल बीमा मुफ्त होता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×