‘ग्लोबल ट्रेंड्स इन मैनेजमेंट पैरेडाइम्स’ पर कांफ्रेंस आयोजित
मोहाली, 24 फरवरी (निस)
चंडीगढ़ बिजनेस स्कूल ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (सीबीएसए), सीजीसी लांडरां ने कैंपस में दो दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस ‘शेपिंग द फ्यूचर – ग्लोबल ट्रेंड्स इन मैनेजमेंट पैरेडाइम्स 2025 (आईसीएसएफएमपी 2025)’ का आयोजन किया। इस सम्मेलन में 300 से अधिक छात्र, शोधकर्ता, अकादमिक विशेषज्ञ और उद्योग जगत के पेशेवर शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत कांफ्रेंस बुक के विमोचन से हुई, जिसमें 86 चयनित शोध पत्रों को प्रकाशित किया गया। प्रमुख वक्ताओं में स्टीव मैककेना (कर्टिन बिजनेस स्कूल, ऑस्ट्रेलिया), डॉ. करमिंदर घुम्मन (एलएम थापर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट), प्रो. पुष्पेंद्र कुमार (दिल्ली विश्वविद्यालय), दीप्ति ऋषि (लीडरशिप कोच) और गौतम शर्मा (फाउंडर, सूर्य एन्वायरो एंड केमिकल्स) शामिल थे। पहले दिन स्टीव मैककेना ने ‘टेक्स्टबुक्स एंड मैनेजमेंट पैरेडाइम्स’ पर चर्चा की, जबकि डॉ. करमिंदर घुम्मन ने ‘पैरेडाइम्स एंड पैरेडाइम शिफ्ट’ पर अपने विचार साझा किए। दूसरे दिन विभिन्न विश्वविद्यालयों के शोधार्थियों ने अपने पेपर प्रस्तुत किए, जिससे अकादमिक और उद्योग जगत के बीच संवाद मजबूत हुआ। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सर्वश्रेष्ठ शोध पत्रों को सम्मानित किया गया। अंत में, डॉ. चारू मेहन (एचओडी, एमबीए, सीबीएसए) ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। मोहाली में सोमवार को सीसीसी द्वारा आयोजित कान्फ्रेंस में हिस्सा लेने वाले विषय विशेषज्ञ।