For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाबी विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज में सम्मेलन शुरू

07:56 AM Mar 08, 2025 IST
पंजाबी विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज में सम्मेलन शुरू
Advertisement

संगरूर, 7 मार्च (निस)
पंजाबी यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग और सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित की जा रही दूसरी अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस शुक्रवार से शुरू हो गई है। पर्यावरण-अनुकूल एवं टिकाऊ इंजीनियरिंग विषय पर आयोजित हो रहे इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में आईआईटी रोपड़ से पहुंचे मुख्य मेहमान डॉ. हरप्रीत सिंह ने अपने भाषण में कहा कि पर्यावरण-अनुकूल इंजीनियरिंग की दिशा में जहां हमें सैद्धांतिक स्तर पर चर्चा करने की जरूरत है, वहीं अब हमें व्यावहारिक और व्यावहारिक स्तर पर भी काम करना चाहिए। उन्होंने विशेष मामले के रूप में कुछ उदाहरण साझा किये और बताया कि कैसे मशीनों पर विभिन्न परियोजनाओं पर काम करते समय जो अपशिष्ट पदार्थ बच जाते हैं, उनका सकारात्मक तरीके से उपयोग किया जा सकता है और प्रकृति के प्रति मैत्रीपूर्ण दृष्टिकोण अपनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें विभिन्न परियोजनाएं चलाकर ऐसे तरीकों की जांच करते रहना चाहिए जो इस दिशा में कारगर साबित हों। अपर परीक्षा नियंत्रक डाॅ. बीबी इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सिंगला ने कहा कि हमें अपनी भावी पीढ़ियों की रक्षा के लिए प्रकृति के अनुकूल विकास पर ध्यान देने की जरूरत है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement