For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाजपा की शर्तों ने कुलदीप बिश्नाेई की बढ़ाई दुविधा

12:15 PM Jul 06, 2022 IST
भाजपा की शर्तों ने कुलदीप बिश्नाेई की बढ़ाई दुविधा
Advertisement
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 5 जुलाई

Advertisement

कांग्रेस नेता और आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई का राजनीतिक भविष्य अधर में है। कांग्रेस में भविष्य की राजनीति के लिए वे अपने ‘दरवाजे’ लगभग बंद कर चुके हैं। भाजपा के साथ उनकी बातचीत लगातार जारी है। बताते हैं कि भाजपा द्वारा की गई पेशकश ने कुलदीप को पूरी तरह से दुविधा में डाल दिया है। जितना वे चाह रहे हैं, उतना भाजपा देने को राजी नहीं है। ऐसी स्थिति में अब फिलहाल उनके सामने आगे कुआं और पीछे खाई वाली स्थिति है। हालांकि कुलदीप ने राज्यसभा चुनावों में क्रॉस वोटिंग करके ही स्पष्ट कर दिया था कि वे अब अधिक दिनों तक कांग्रेस का ‘हाथ’ थामे रहने के मूड में नहीं हैं। कांग्रेस नेतृत्व भी कुलदीप को अधिक ‘झेलने’ के पक्ष में नज़र नहीं आ रहा। इसी वजह से क्रॉस वोटिंग के तुरंत बाद पार्टी ने कुलदीप को कांग्रेस वर्किंग कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य सहित सभी पदों से हटा दिया था।

भाजपा सूत्रों का कहना है कि कुलदीप बिश्नोई को पेशकश की गई है कि वे आदमपुर से इस्तीफा देकर उपचुनाव लड़ें। इसके बाद सरकार उन्हें कैबिनेट में शामिल करने को तैयार है। वहीं कुलदीप हिसार लोकसभा क्षेत्र, आदमपुर विधानसभा के अलावा तीन-चार और हलकों से अपने समर्थकों के लिए आने वाले चुनावों में टिकट की कमिटमेंट चाहते हैं। भाजपा हाईकमान यह पहले ही तय कर चुका है कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति को चुनाव लड़वाया जाएगा। वर्तमान में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित छह ऐसे उदाहरण हैं, जिनमें परिवार के दो सदस्यों को टिकट दिया गया। अगले चुनावों में इन परिवारों के लिए भी फार्मूला बना दिया है कि वे या तो खुद चुनाव लड़ें या फिर अपने परिवार से किसी को लड़वाएं। ऐसे में कुलदीप की हिसार लोकसभा व आदमपुर विधानसभा की डिमांड भाजपा में पूरी हो पाना दूर की कौड़ी ही दिखती है। बेशक, इसमें भी कोई दो-राय नहीं है कि भाजपा भी चाहती है कि कुलदीप के रूप में एक और गैर-जाट चेहरा पार्टी को मिले। साथ ही 2023 में राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी कुलदीप का फायदा भाजपा लेना चाहती है। कुलदीप अपने बेटे भव्य बिश्नोई को प्रदेश की राजनीति में स्थापित करना चाहते हैं।

2019 के लोकसभा चुनावों में वह इसकी कोशिश भी कर चुके हैं। कांग्रेस ने हिसार से भव्य बिश्नोई को लोकसभा चुनाव लड़वाया लेकिन वे बुरी तरह से चुनाव में हार गए। इन नतीजों को भी भाजपा ने कुलदीप के सामने रखते हुए यह विकल्प दिया है कि अगर वे चाहें तो भव्य को आदमपुर से उपचुनाव लड़वा सकते हैं। भाजपा भव्य को भी राज्य मंत्रिमंडल में शामिल करने को तैयार है। बहरहाल, कुलदीप पूरी तरह से दुविधा में फंसे हुए हैं।

सीएम से मिल चुके, नड्डा से हो चुकी मुलाकात 

कुलदीप बिश्नोई राज्यसभा चुनावों से पहले ही सीएम मनोहर लाल खट्टर से गुरुग्राम में मुलाकात कर चुके हैं। इसके बाद भी उनकी सीएम से मुलाकात और कई बार टेलीफोन पर बातचीत होने की सूचना है। भाजपा सूत्रों के अनुसार सीएम की मौजूदगी में कुलदीप की भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात हो चुकी है। भाजपा चाहती है कि कुलदीप अब बिना किसी देरी के पार्टी ज्वाइन करें। अब यह देखना रोचक रहेगा कि भाजपा की शर्तों के साथ कुलदीप कांग्रेस का हाथ छोड़ते हैं या फिर कोई और कदम उठाते हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement