किसानों को गिरफ्तार करने की निंदा की
रोहतक (हप्र)
अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा राज्य कमेटी ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर दिल्ली जाने वाले किसानों को नोएडा और शंभू बॉर्डर पर पुलिस बल से रोकने और गिरफ्तारियां करने की कड़ी निंदा की है। यहां जारी बयान में किसान सभा राज्य प्रधान बलबीर सिंह व महासचिव सुमित दलाल ने बताया कि शनिवार को किसान सभा हरियाणा के राज्य पदाधिकारियों की मीटिंग रोहतक में हुई जिसमें किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के सवाल पर विचार किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की वायदाखिलाफी के चलते ही आज देश भर के किसानों में आक्रोश है। गत 26 नवंबर को राष्ट्रीय स्तर पर पिछले आंदोलन के चार साल होने पर चेतावनी दिवस का आयोजन करके राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिये गए थे। आश्वासन दिए जाने के बावजूद लंबित मुद्दों को सरकार हल नहीं कर रही। सरकार के विश्वासघात के खिलाफ किसान दिल्ली जाकर प्रदर्शन करना चाहते हैं लेकिन सरकार उनको दिल्ली नहीं जाने देना चाहती।