मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाढ़ प्रभावित लोगों की चिंता, न मवेशियों की फिक्र : सैलजा

08:46 AM Jul 18, 2023 IST

चंडीगढ़, 17 जुलाई (ट्रिन्यू)
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार हरियाणा के इतिहास की सबसे फेल सरकार साबित हुई है। गठबंधन सरकार न तो समय रहते लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए किसी तरह के इंतजाम ही कर सकी और न ही बाद में लगातार बिगड़ते हालातों को ही संभाल सकी। प्रदेश सरकार को न तो बाढ़ प्रभावित लोगों की कोई चिंता है और न ही मवेशियों के चारे की कोई फिक्र है। सोमवार को चंडीगढ़ से जारी बयान में उन्होंने कहा कि जिस गाय के नाम पर भाजपा चुनाव में वोट मांगती है, उस गाय और गौवंश की उन्हें सही मायनों में कोई चिंता नहीं है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में गौशालाओं में चारे का संकट बना हुआ है। गौवंश की भूख से तड़पकर मौत हो रही है। हालात यहां तक बिगड़ चुके हैं कि मृत गौवंश को उठाने तक का इंतजाम नहीं हो रहा है। यमुनानगर और पानीपत जिले से गोवंश की मौत की आ रही सूचनाएं झकझोर देने वाली हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘लोगोंचिंताप्रभावितफिक्रमवेशियोंसैलजा