कॉमरेड शिवदास घोष के जन्म शताब्दी समारोह कल
07:18 AM Aug 04, 2023 IST
रोहतक, 3 अगस्त (हप्र)
एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के संस्थापक व स्वतंत्रता सेनानी कॉमरेड शिवदास घोष की जन्म शताब्दी समारोह पर 5 अगस्त को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में आयोजित जन सभा में रोहतक जिला से हिस्सा लेने के लिए कई कार्यकर्ता, समर्थक, हमदर्द नागरिक पार्टी के नेता, हरियाणा सचिव मंडल के सदस्य कॉमरेड अनूप सिंह मातनहेल के नेतृत्व में रवाना हुए। कॉमरेड अनूप सिंह मातनहेल ने बताया कि कॉमरेड शिवदास घोष ने आजादी आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी। देश को राजनैतिक आजादी तो मिली परंतु सत्ता पर पूंजीवादी व्यवस्था कायम हो गई। एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) शहीद भगत सिंह, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जैसे इंकलाबियों के शोषण हीन समाज बनाने के अधूरे स्वप्न को पूरा करने के ऐतिहासिक काम में लगी हुई है।
Advertisement
Advertisement