कॉमरेड मंजीत कौर का गांव गामीवाला में अंतिम संस्कार
संगरूर, 11 मार्च (निस)
कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य परिषद सदस्य और पंजाब महिला सभा की जिला अध्यक्ष मनजीत कौर गामीवाला, जिनकी 8 मार्च को कुछ तत्वों द्वारा हत्या कर दी गई थी, का आज अंतिम संस्कार गांव गामीवाला में किया गया।
इस अवसर पर पार्टी के राज्य सचिव कामरेड बंत सिंह बराड़ ने कहा कि कामरेड मंजीत कौर ने अपने जीवन के तीन दशक कम्युनिस्ट आंदोलन में दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उन्हें मारा वे स्वयं नैतिक रूप से मर चुके हैं लेकिन कामरेड मंजीत कौर हमेशा लोगों के दिल और दिमाग में जीवित रहेंगी।
पार्टी की राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य कामरेड हरदेव सिंह अर्शी ने अपने संदेश के माध्यम से कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी हमेशा कामरेड मंजीत कौर के नक्शेकदम पर चलेगी और उसकी हत्या के पीछे की साजिश को पूरी तरह बेनकाब किया जाएगा।
कॉमरेड मंजीत कौर गामीवाला की हत्या के मामले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा दिए गए धरने के तीसरे दिन डीएसपी और बुढलाडा प्रशासन के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा। नायब तहसीलदार ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि उनका केस बनाकर सिफारिश के लिए पंजाब सरकार को भेजा जाएगा, जिसमें सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की सिफारिश की जाएगी।