कामरेड मनजीत कौर की धारदार हथियार से हत्या, 2 महिलाओं समेत 5 पर केस दर्ज
संगरूर, 8 मार्च (निस)
आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के सुरक्षा के लिए लड़ने वाली भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य परिषद की सदस्य और महिला सभा की जिला अध्यक्ष मनजीत कौर गामीवाला की उनके घर के पास तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मृतक की बेटी के बयानों के आधार पर दो महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। उधर, इस हत्या के मामले को लेकर सिविल अस्पताल बुढलाडा के सामने सीपीआई कार्यकर्ताओं ने मनजीत कौर के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सीपीआई के जिला सचिव कामरेड कृष्णा चौहान ने कहा कि जब तक पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर लेती, तब तक धरना जारी रहेगा। मनजीत कौर और दूसरे पक्ष के बीच एक प्लॉट को लेकर काफी समय से झगड़ा चल रहा था, कुछ दिन पहले संयुक्त संगठनों ने प्लॉट का मामला सुलझा लिया और प्लॉट का समझौता मनजीत कौर के पक्ष में कर दिया। थाना प्रभारी जगदेव सिंह ने बताया कि मृतक की बेटी के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं इस घटना की निंदा करते हुए पूर्व विधायक कामरेड हरदेव अर्शी ने कहा कि आज पंजाब में कानून व्यवस्था बुरी तरह बिगड़ चुकी है।