मुख्यमंत्री के शहर में कंप्यूटर शिक्षकों का आमरण अनशन शुरू
संगरूर, 22 दिसंबर (निस)
कंप्यूटर टीचर्स भूख हड़ताल संघर्ष कमेटी पंजाब के सदस्य जॉनी सिंगला ने आज डीसी दफ्तर के सामने भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
कंप्यूटर शिक्षक भूख हड़ताल समिति की पूरी टीम 24 घंटे अनशन स्थल पर मौजूद रहेगी। इस आंदोलन को अन्य शिक्षक, कर्मचारी और किसान संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर एकजुटता व्यक्त की।कंप्यूटर अध्यापकों ने कहा कि वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के साथ कई बैठकें करने के बावजूद उनकी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। तीन साल पहले शिक्षा मंत्री ने दिवाली पर उनकी समस्याओं का समाधान करने का वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ। अध्यापकों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने समय रहते उनकी मांगें नहीं मानीं तो सरकार के खिलाफ आगे किसी भी संघर्ष के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह जिम्मेदार होगी।
इस मौके पर कमेटी नेता परमवीर सिंह पम्मी, प्रदीप कुमार मलूका, राजवंत कौर, रणजीत सिंह, लखविंदर सिंह, गुरबख्श लाल, जसपाल, उधम सिंह डोगरा, बवलीन बेदी, सुमीत गोयल, डॉ. रजनी, धरमिंदर सिंह, नरिंदर कुमार, राकेश सैनी मौजूद रहे।