For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सरकार की वादाखिलाफी से कम्प्यूटर शिक्षक नाराज

09:15 AM Mar 31, 2024 IST
सरकार की वादाखिलाफी से कम्प्यूटर शिक्षक नाराज
Advertisement

पानीपत, 30 मार्च (वाप्र)
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 6 से 12 क्लास के विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए 2000 कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति मेरिट के आधार पर वर्ष 2013 में हुई थी। ये कंप्यूटर शिक्षक विद्यालय का हर प्रकार का ऑनलाइन काम करते हैं। कम्प्यूटर शिक्षकों को बीएलओ बनाया हुआ है, जिसके माध्यम से नये वोट बनाये जा रहे हैं। वे कई कार्य कर रहे हैं। कंप्यूटर शिक्षकों का 31 मार्च को अनुबन्ध समाप्त हो रहा था। प्रदेश के शिक्षक चाहते थे अनुबन्ध हर साल की भांति बढ़ाया जाये ,सरकार ने 29 मार्च देर रात 31 मार्च 2025 तक पत्र जारी कर एक साल का अनुबन्ध बढ़ाया। उसमे एक लाइन जोड़ दी कि जल्द ही कंप्यूटर शिक्षकों को एचकेआरएन में पोर्ट कर दिया जाएगा,जिसकी वजय से कंप्यूटर शिक्षकों में बहुत नाराजगी है। प्रदेश भर के शिक्षक किसी भी सूरत में कौशल रोजगार योजना में शामिल नहीं होना चाहते,बल्कि शिक्षा विभाग में रहते हुए भविष्य सुरक्षित करने पर सहमत है। 2014 में हरियाणा में सरकार ने कंप्यूटर शिक्षकों को पक्का करने का वायदा किया था। कंप्यूटर शिक्षक संघ का कहना है कि अभी प्रदेश में आचार संहिता लगी है, इसलिए सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन नही करेंगे। आचार संहिता हटने के तुरन्त बाद रोजगार को पक्का करवाने के लिए बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे।
हाई कोर्ट जाएंगे
2000 कंप्यूटर शिक्षक भविष्य सुरक्षित की मांग के लिए योग्यता अनुसार सम्मानजनक वेतन पाने के लिय अन्य कर्मचारियों की भांति सुविधाएं पाने के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने जा रहे है , उच्च न्यायालय में अपील करेंगे कि सरकारी नियोक्त एजेंसी सी-एडीसी मोहाली द्वारा ली लिखित परीक्षा , पीजीटी की योग्यता ,शिक्षा विभाग की कमेटी द्वारा मेरिट पर चयन होने के बाद भी हमारा भविष्य सुरक्षित क्यों नही किया गया ,2000 कंप्यूटर शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित किया जाए। कंप्यूटर शिक्षक संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष बलराम धीमान ने कहा कि 12 साल बाद तो कुरड़ी के भी भाग जाग जाते है हमारे क्यों नहीं। उन्होंने बताया कि जब सरकार ने 11 साल काम ले लिया तो फिर भविष्य सुरक्षित भी करना चाहिए , पीजीटी की योग्यता ,सी-एडीसी मोहाली द्वारा ली गई लिखित परीक्षा ,11 साल के अनुभव को आधार बनाकर सरकार को स्थाई पॉलिसी बनाकर रोजगार पक्का करना चाहिए।
संघ के प्रदेश महासचिव योगेश यादव रेवाड़ी ने कहा कि सरकार स्थाई पॉलिसी बनाकर भविष्य सुरक्षित करना चाहिए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×