मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कंप्यूटर आॅपरेटरों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

07:29 AM Jul 23, 2024 IST

रादौर (निस) : पंचायत विभाग में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कंप्यूटर ऑपरेटरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने हलका रादौर विधायक डॉ. बिशनलाल सैनी को ज्ञापन सौंपकर उनकी मांगों को पूरा करवाये जाने की मांग की। कंप्यूटर ऑपरेटरों की मांग है कि उन्हें ग्रुप सी के बराबर वेतन मिले। उन्हें महज 6 हजार रुपये वेतन ही मिल रहा है। उन्होंने रादौर विधायक से मांग की है कि उनकी इस समस्या को हरियाणा के मानसून सत्र में उठाए, ताकि उनके वेतन में बढ़ोतरी हो सके। हरियाणा सरकार द्वारा मार्च 2024 में प्रत्येक पंचायत में एक-एक कंप्यूटर नियुक्त किए थे, लेकिन भर्ती के नोटिकेशन में कहीं भी सैलरी का जिक्र नहीं था, जब ज्वाइनिंग लेटर आए तो सैलरी मात्र 6 हजार रुपए लिखित थी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में 6 हजार रुपए में घर का खर्च नहीं चलता। हमें टेक्निकल ग्रेड के हिसाब से सैलरी दी जाए। विधायक बिशनलाल सैनी ने कंप्यूटर ऑपरेटरों को आश्वासन दिया है कि उनकी आवाज को विधानसभा में उठाया जाएगा।

Advertisement

Advertisement