मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जिले की तहसीलों व सरल केंद्रों पर कंप्यूटर ऑपरेटरों की हड़ताल

09:11 AM Jul 17, 2024 IST
पानीपत की बापौली तहसील में ऑपरेटरों की हड़ताल के दौरान काम न होने पर रोष व्यक्त करते ग्रामीण।-हप्र
Advertisement

पानीपत, 16 जुलाई (हप्र)
हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेसनल संघ की अनिश्तिकालीन हड़ताल के चलते पानीपत जिला के कंप्यूटर ऑपरेटर भी मंगलवार को हड़ताल पर रहे और कंप्यूटर ऑपरेटरों की हड़ताल के चलते पानीपत जिला की तहसीलों व सरल केंद्रों पर काम बाधित रहा। हालांकि पानीपत जिला प्रशासन द्वारा हड़ताल पर गये कंप्यूटर ऑपरेटरों के स्थानों पर दूसरे विभागों के कर्मचारियों की डयूटियां लगाई गई हैं लेकिन उनको सीखने में टाइम लगेगा। पानीपत जिले के कंप्यूटर ऑपरेटर मंगलवार को करनाल में आयोजित संघ के धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। कंप्यूटर ऑपरेटरों की हड़ताल से रजिस्ट्री, लाइसेंस, रिहायसी प्रमाण पत्र, नकल जमाबंदी निकालना आदि काम प्रभावित हुआ। वहीं जिले की बापौली तहसील में भी दूसरे विभागों के कर्मचारियों की इन ऑपरेटरों के स्थान पर डयूटियां लगाई गई हैं पर तहसील में काम करवाने आये लोगों का कहना है कि इनको काम तो आता नही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement