मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कंप्यूटर ऑपरेटर ने पासवर्ड चोरी कर लोगों के खाते से निकाले 27 लाख

07:40 AM Sep 05, 2023 IST

कैथल, 4 सितंबर (हप्र)
भागल कोऑपरेटिव बैंक के कंप्यूटर ऑपरेटर ने बैंक के मैनेजर सहित 3 कर्मचारियों के पासवर्ड चुरा कर लोगों के खाते से 27 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। घोटाला उजागर होने के बाद से कंप्यूटर ऑपरेटर फरार बताया जाता है। उसका ससुर कोऑपरेटिव बैंक का पूर्व डायरेक्टर है। पुलिस ने धोखाधड़ी में उसे भी नामजद किया है। कोऑपरेटिव बैंक अरनौली के ब्रांच मैनेजर विकास कुमार शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दिसंबर, 2021 में उसका तबादला भागल ब्रांच में हो गया था। बैंक में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर लाभ सिंह ने उसका व बैंक कर्मचारी जगतार व बलराम का पासवर्ड चुराकर प्रवीन कुमार व बचनी देवी सहित अन्य लोगों के खाते से पासवर्ड का इस्तेमाल कर 27 लाख 12 हजार रुपए अपने एचडीएफसी बैंक पिहोवा व अन्य आरोपियों के खाते में ट्रांसफर कर लिए, जिसकी डिटेल उसने पुलिस को सौंप दी है। बैंक के मौजूदा सिक्योरिटी गार्ड महिपाल व लाभ सिंह के ससुर पूर्व डायरेक्टर धर्मपाल नौच ने मिल बांटकर सारा पैसा अपने खातों में डलवा लिया। उनके खातों में गए हुए रुपए की डिटेल भी उसके पास है। बैंक के कर्मचारियों ने इस बारे में गांव में कई बार पंचायत की, जिसमें सभी आरोपियों ने कहा कि वे जल्द सारी रकम वापस लौटा देंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
मैनेजर विकास शर्मा ने बताया कि सहकारी बैंक के प्रबंधन ने गबन की गई रकम उससे वसूल कर ली है, जो उसने बैंक में जमा करवा दी है। पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत पर कंप्यूटर ऑपरेटर लाभ सिंह, उसके ससुर धर्मपाल नौच, भागल पैक्स के सेल्समैन महेंद्र सिंह, सिक्योरिटी गार्ड महिपाल, बैंक के रिटायर कर्मचारी जगतार सिंह व भाग ब्रांच के कंप्यूटर ऑपरेटर बलराम के खिलाफ धोखाधड़ी, जलसाजी व हेराफेरी का मामला दर्ज कर लिया है।
चीका के थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच के बाद जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement