बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन
रोहतक, 5 अक्तूबर (हप्र)
बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी (बीएमयू) में करियर काउंसलिंग प्लेसमेंट सेल और रुबिकोन, पुणे द्वारा तीन दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने संगठनात्मक संरचना, इंटरव्यू स्किल्स, पब्लिक स्पीकिंग, न्यू हायरिंग ट्रेनिंग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, एंप्लॉयमेंट स्किल, स्वाट एनालिसिस, टेलीफोन एटिकेट्स, रिज्यूम एटिकेट्स, पर्सनैलिटी ग्रूमिंग, ग्रुप डिस्कशन, गोल सेटिंग आदि के बारे में विशेष रूप से जानकारी प्राप्त की। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम डॉक्टर मनोज अंतिल की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान उनके सहयोगी डॉक्टर जसप्रीत दहिया, डॉक्टर रेनू मलिक, डॉक्टर अभिषेक, डॉक्टर अरूप गिरी, डॉक्टर अष्टलक्ष्मी, डॉक्टर मोनिका चाहर का विशेष सहयोग रहा जिससे इस कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया जा सका।