पंजाब में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का एक वर्ष पूरा : सीएम
07:42 AM Jul 03, 2023 IST
मोहाली/चंडीगढ़, 2 जुलाई (निस)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेश में मुफ्त बिजली की गारंटी का एक साल सफलता के साथ पूरा होने पर पंजाब की जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से सभी वर्गों को राहत मिली है। एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले साल एक जुलाई को लोगों को मुफ़्त बिजली देने की गारंटी लागू की थी। उन्होंने कहा कि तब से लेकर राज्य के 90 प्रतिशत घरों को मुफ़्त बिजली मिल रही है और पिछली जुलाई से बिजली का बिल ज़ीरो आ रहा है। मान ने कहा कि यह बहुत ही मान और तसल्ली वाली बात है कि घरेलू खपतकारों के साथ-साथ देश के अन्नदाताओं को भी राज्य में कृषि के लिए मुफ्त है।
Advertisement
Advertisement