किन्नौर की विद्युत परियोजनाएं प्रभावित पंचायतों के विकास कार्यों को समय पर करें पूर्ण : जगत नेगी
रामपुर बुशहर,5 जून (हप्र)
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास मंत्री एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जिला किन्नौर के रिकांगपिओ स्थित आईटीडीपी भवन के सम्मेलन कक्ष में स्थानीय क्षेत्र विकास समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में राजस्व मंत्री ने शोंगटोंग-करच्छम जल विद्युत परियोजना, काशंग जल विद्युत परियोजना व अन्य लघु जल विद्युत परियोजनाओं के प्रबंधकों एवं परियोजना प्रभावित पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ प्रभावित पंचायतों में चल रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने समस्त परियोजना अधिकारियों को प्रभावित पंचायतों में चल रहे कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शोंगटोंग करच्छम जल विद्युत परियोजना के निर्माण कार्य से निकले प्रदूषण के कारण किसानों-बागवानों की फसलों को हुए नुकसान का विवरण शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमेटिड को प्रभावित पंचायतों के लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए विशेष भर्ती करने को भी कहा।
बागवानी मंत्री ने यूला तथा मीरू गांव के लोगों को विद्युत परियोजना में ब्लास्टिंग से उत्पन्न खतरे पर उपमण्डलाधिकारी निचार को रिपोर्टट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा सी.एस.आर के तहत लम्बित राशि को शीघ्र जमा करवाएं तथा सी.एस.आर के पैसे को स्थानीय पंचायत के साथ बैठक कर जनहित के कार्यों में खर्च करना सुनिश्चित करें। इसके उपरान्त राजस्व मंत्री ने रिकांग पिओ व सांगला क्षेत्र के तहत विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) की बैठक की अध्यक्षता की तथा अधिकारियों को साडा के तहत कार्यन्वित की जा रही विकास गतिविधियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त साडा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्थानों में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के कड़े निर्देश दिए गए। बागवानी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यटन के दृष्टिगत रिकांग पिओ और सांगला में सुलभ शौचालयों की स्थिति को और बेहतर बनाया जाए। रिकांग पिओ चौक में ट्रैफिक लाईटों में जो कमी है उसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।