For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मंझावली पुल, तिगांव रोड का निर्माण कार्य जल्द करें पूरा : राजेश नागर

08:50 AM Jul 16, 2024 IST
मंझावली पुल  तिगांव रोड का निर्माण कार्य जल्द करें पूरा   राजेश नागर
बल्लभगढ़ में सोमवार को विधायक राजेश नागर जिला परिषद की बैठक में उपस्थित पार्षदों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 15 जुलाई (निस)
जिला परिषद के चेयरमैन विजय कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति, साफ-सफाई, सोलर लाइट, वाटर कूलर जैसी मूलभूत सुविधाएं संबंधित विभागों के अधिकारी सुनिश्चित करें। वहीं विधायक राजेश नागर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में चल रही विकास परियोजनाओं को समयानुसार सम्बंधित विभागों के अधिकारी पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मंझावली पुल, तिगांव रोड का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने पर जोर दिया। सीईओ जिला परिषद सतबीर मान की मौजूदगी में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ आज सोमवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में जिला परिषद द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बारीकी से की गई। विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के लिए जिला परिषद के सदस्यों की अहम भूमिका होती है।
इसलिए सभी जिला परिषद सदस्य ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। जिला प्रशासन के अधिकारी भी उनसे तालमेल करके विकास कार्यों एवं परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाएं। जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतबीर मान ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से सामान्य एजेंडे तथा ग्रामीण क्षेत्र में चल कार्यों इनमें मुख्य रूप से सामुदायिक भवनों का निर्माण, जोहड़ सौंदर्यीकरण, चौपालों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई, सीकरी गांव में बन रहे स्टेडियम तथा रेस ट्रैक, आंगनवाड़ी केंद्रों के मरम्मत कार्य, सीसीटीवी कैमरा की इंस्टालेशन, हर घर नल जरिये जल आपूर्ति कार्यों की बारीकी से जानकारी लेकर समीक्षा की।
बैठक में बीडीपीओ फरीदाबाद दीपिका, बीडीपीओ बल्लभगढ़ पूजा शर्मा, सभी पार्षद गण सहित अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×