तय समय में पूरा करें लंबित प्रोजेक्ट : उपायुक्त
07:05 AM Jan 03, 2025 IST
हिसार (हप्र) : उपायुक्त अनीश यादव ने जनस्वास्थ्य और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जनहित से जुड़ी योजनाओं और परियोजनाओं के क्रियान्वयन प्राथमिकता के आधार पर सुचारू ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय स्थित वीडियो कान्फ्रेंस सभागार में जनस्वास्थ्य और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न विकास परियोजनाओं और योजनाओं की प्रगति का गहन विश्लेषण किया गया। उपायुक्त अनीश यादव ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शहर में सीवर सफाई और मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता देने, आवश्यकता अनुसार सीवर ढक्कन लगाने, लंबित परियोजनाओं की स्थिति स्पष्ट करते हुए उन्हें तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।
Advertisement
Advertisement