गृहमंत्री से की अंगूठी चोरी की शिकायत, डीएसपी ने की जांच, दंपती पर केस
चरखी दादरी, 29 अक्तूबर (हप्र)
गांव चिड़िया निवासी एक महिला के घर से सोने की अंगूठी चोरी होने की शिकायत गृहमंत्री अनिल विज के पास पहुंच गई। उनके निर्देश पर बाढड़ा डीएसपी देशराज ने मामले की जांच की और प्रवासी दंपती के अंगूठी चोरी करने की बात सामने आई। डीएसपी की जांच के आधार पर बाढड़ा थाना पुलिस ने आरोपी दंपती पर केस दर्ज कर लिया है। गृहमंत्री को भेजी शिकायत में निर्मला ने बताया था कि वह चिड़िया की स्थायी निवासी है और उसकी ससुराल भिवानी के पहाड़ी गांव में है। उसके पिता का देहांत होने के बाद ज्यादातर समय अपने मां के पास रहती है। वर्ष 2022 में बिहारी नामक शख्स अपनी पत्नी के साथ उनके पड़ोस में रहता था और उनके घर आना-जाना था। इसी दौरान उक्त दंपती ने उसके घर से अंगूठी चुरा ली। निर्मला के अनुसार अंगूठी चोरी करने वाले शख्स ने बताया कि अंगूठी उसने स्वर्णकार के पास गिरवी रख दी है। अगर वो दस हजार रुपये दे तो वो अंगूठी स्वर्णकार के पास से ला सकता है। निर्मला के अनुसार कुछ दिन बाद कॉल की तो आरोपी मुकर गया और उसने गृहमंत्री के अलावा, डीजीपी, आईजी, चरखी दादरी से शिकायत की। अब पुलिस ने दंपति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।