मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

झंडा जलाने पर पुलिस में दी शिकायत

08:41 AM Jun 07, 2024 IST
चंडीगढ़ के थाने में शिकायत देते भाजपाई कार्यकर्ता। -हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 6 जून (हप्र)
लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के झंडे को जलाने की एक वीडियो सामने आने के बाद उसके विरोध में बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ ने सेक्टर 31 थाना में धारा 153 ए 295 435,505(2) के अंतर्गत केस दर्ज करने की शिकायत दी गई । इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा, प्रदेश सचिव गौरव गोयल, युवा मोर्चा महामंत्री शशांक दुबे, अभय झा, विनायक और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता इस घटना से बहुत नाराज है और सभी का एकमत है कि इस पर सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता इसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा और देशभर में आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी जाएगी । नरेश अरोड़ा ने पुलिस से निवेदन किया कि वह इस पर जल्द ही कार्रवाई करें और दोषी को जल्द से जल्द सजा दें।

Advertisement

Advertisement