बाल भवन में 8 तक आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं
10:39 AM Nov 06, 2024 IST
Advertisement
गुरुग्राम, 5 नवंबर (हप्र)
मंडल स्तरीय बाल महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त नूंह प्रदीप मलिक ने किया। बाल महोत्सव की प्रतियोगिताएं स्थानीय बाल भवन में 8 नवंबर तक आयोजित की जाएंगी। अतिरिक्त उपायुक्त ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महोत्सव का उद्देश्य बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका देना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। महोत्सव में बच्चों को अपनी संस्कृति और परंपराओं के बारे में जानने का अवसर भी मिलेगा। जिला बाल कल्याण अधिकारी एसएल खत्री ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि बच्चों को इसमें अधिक से अधिक भाग लेकर सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए।
Advertisement
Advertisement