मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अंबेडकर जयंती पर प्रतियोगिताएं आयोजित

10:49 AM Apr 13, 2024 IST
भिवानी में भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेते विद्यार्थी। -हप्र

भिवानी, 12 अप्रैल (हप्र)
नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था पब्लिक स्कूल बाल भवन में भीमराव अंबेडकर की जयंती तथा बैसाखी के उपलक्ष्य में भाषण, स्केच, स्लोगन तथा ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता नौवीं से 12वीं तक, स्केच प्रतियोगिता छठी से आठवीं, स्लोगन प्रतियोगिता चौथी से पांचवी व ड्राइंग स्पर्धा पहली से तीसरी तक हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत डा. भीमराव अंबेडकर को पुष्प अर्पित करके की गई। प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने भीमराव अंबेडकर के जीवन पर अपने विचार प्रकट किए। स्केच में विद्यार्थियों ने ड्राइंग शीट पर डॉ. भीमराव का चित्र बनाया। स्लोगन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने डॉ. अंबेडकर द्वारा बताई गई बातों को नारों के रूप में लिखा। निर्णायक मंडल की भूमिका सुमन वधवा, राज कथूरिया, नीना मेहता तथा कंचन ने निभाई। मंच संचालन अंजु तथा 11वीं की छात्रा वृंदा द्वारा किया गया। अंत में प्रधानाचार्या मंजूषा, उप-प्रधानाचार्या सागरिका मल्होत्रा ने सभी बच्चों को अंबेडकर जयंती तथा बैसाखी पर्व की शभकामनाएं दीं। पुरस्कृत विद्यार्थियों को वैश्य कॉलेज की असिस्टेंट प्रो. डॉ रीना द्वारा सोमवार को सम्मानित किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement