प्रतियोगिताओं से प्रतिभा में आता है निखार : डॉ. गुरनाम
इंद्री, 21 फरवरी (निस)
राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला में खंड स्तरीय पढ़े भारत बढ़े भारत व स्पैल बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीआरपी धर्मेन्द्र चौधरी, कविता रानी व रविन्द्र कुमार के संयोजन में पठन वर्धन मास के तहत आयोजित हिंदी व अंग्रेजी भाषा की विभिन्न प्रतियोगिताओं में खंड के विभिन्न स्कूलों के सैंकड़ों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. गुरनाम सिंह मंढ़ाण ने किया। कक्षा 6 से 8 वर्ग में वाद-विवाद प्रतियोगिता में छठी में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्याना के पार्थ, 7वीं में इसी स्कूल के मनप्रीत, 8वीं में पटहेड़ा स्कूल की यशिका ने पहला स्थान पाया। हिंदी वर्तनी प्रतियोगिता में छठी कक्षा में ब्याना स्कूल की चारू, 7वीं में पटहेड़ा स्कूल की दीपांशी, 8वीं में ब्याना स्कूल की अंशिका ने पहला स्थान पाया। कहानी लेखन प्रतियोगिता में छठी में राजकीय कन्या स्कूल इंद्री की छाया, 7वीं में ब्याना स्कूल की वंशिका, 8वीं में पटहेड़ा स्कूल सुरभि ने पहला स्थान पाया। अंग्रेजी स्पेल बी में छठी कक्षा में गढ़ी गुजरान स्कूल की गुंजन, 7वीं में ब्याना स्कूल की मानसी, 8वीं में ब्याना स्कूल के जिज्ञांश ने पहला स्थान प्राप्त किया।
नौवीं से बारहवीं में ये विद्यार्थी रहे अव्वल
वाद-विवाद प्रतियोगिता में 9वीं में मॉडल संस्कृति स्कूल की छात्रा सिमरण, 10वीं में गढ़ीबीरबल स्कूल के यक्षित ने पहला स्थान पाया। हिंदी कविता लेखन में 10वीं में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मनिन्द्र कौर ने पहला स्थान पाया। कहानी लेखन में 9वीं में देवांशी, 1वीं में भादसों की सिमरण, 11वीं में गढ़ीबीरबल स्कूल के वंश, 12वीं में भादसों स्कूल की डिंपी ने पहला स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी टेंस प्रतियोगिता में 9वीं में ब्याना की यशवी ने पहला, 10वीं में खेड़ी मानसिंह की आशिया, 11वीं में गढ़ीबीरबल की मुस्कान व 12वीं में सुहानी ने पहला स्थान पाया।