मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कंपनी कर्मियों ने वेतन न मिलने पर जताया विरोध

12:24 PM Jul 08, 2022 IST

छछरौली, 7 जुलाई (निस)

Advertisement

स्टोन क्रशर जोन में रॉयल्टी कंपनी के कारिंदे गत 2 महीने से तनख्वाह का भुगतान नहीं किए जाने पर कामकाज छोड़ विरोध पर उतर आए। रॉयल्टी नाकों पर तैनात मुंशी ने वाहनों की पर्ची नहीं बनाई। देवधर कोलीवाला स्टोन क्रशर जोन में मुबारकपुर नादान रॉयल्टी कंपनी के पास रॉयल्टी ठेका अलाट हुआ है। कंपनी के पास दर्जनों मुंशी कार्यरत हैं। देवधर नाके के मुंशी ने बताया कि उन्हें गत 2 महीने से कंपनी की ओर से नौकरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसलिए बृहस्पतिवार को सभी मुंशी ने मिलकर विरोध प्रकट किया है। उन्होंने बताया कि दिनभर वाहनों की रवानगी की पर्ची नहीं काटी गई। विरोध प्रदर्शन में कासिम इंचार्ज, रोहित कुमार, मांगा राम, परवीन, हिमांशु, अमित वालिया, इंचार्ज परवीन शर्मा, इंचार्ज रोमिल पहलवाल, अंकुश, अन्नु, नीरज कपिल, बलविंदर, आकाश, आर्यन, संदीप, गौरव, सुलेमान, अनिल, अफजल, रमेश इंचार्ज, रवि इंचार्ज जस्सी, रवीश इंचार्ज, अंकित इंचार्ज, रूबी इंचार्ज, शेरसिंह आदि शामिल रहे। मौके पर पहुंची प्रताप नगर पुलिस ने सभी कर्मचारियों को समझा-बुझाकर मामला हल करने के आश्वासन दिया है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
कंपनीकर्मियोंजतायामिलनेविरोध