रुपये दोगुना करने का लालच दे करोड़ों ऐंठने के मामले में कंपनी निदेशक गिरफ्तार
भिवानी, 29 अप्रैल (हप्र)
थोड़े समय में पैसे दोगुना करके देने व भारी भरकम ब्याज अदा करने का आश्वासन देकर करोड़ों रुपये ऐंठने के मामले में पुलिस ने एक निजी कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है।
नरेंद्र नामक शिकायतकर्ता ने पुलिस को शिकायत दी थी कि रविंदर सिंह संधू वासी अमृतसर, जो कि एक निजी कंपनी का निदेशक है और उसने अपना कार्यालय स्थानीय टाउन प्लाजा में खोल रखा है, लोगों को झूठे आश्वासन देकर उनसे अच्छी खासी रकम ऐंठ रहा है। यहां तक कि पैसे थोड़े समय में दोगुना करने का भी आश्वासन देता रहा है, लेकिन कुछ समय के बाद कंपनी ने भिवानी में अपना कार्यालय बंद कर दिया और आम जनता की मेहनत की करोड़ों की कमाई लेकर यहां से भाग गई।
आरोपी की पहचान गगनदीप सिंह पुत्र दाना सिंह निवासी पासी नगर लुधियाना के रूप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह ने आम जनता से अपील की कि वित्तीय कंपनियों में निवेश से पहले पूर्ण जानकारी प्राप्त कर उसके बाद ही अपनी पूंजी का निवेश करें। वहीं अगर इस प्रकार की किसी के साथ धोखाधड़ी होती है तो उसकी सूचना अपने नजदीक पुलिस थाना व चौकी में अवश्य दें।