मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

"आतंक का साथी..." Rahul Gandhi की अमेठी यात्रा से पहले लगे विवादित पोस्टर

11:07 AM Apr 30, 2025 IST
राहुल गांधी के खिलाफ लगे पोस्टर। वीडियो ग्रैब

अमेठी (उप्र), 30 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बुधवार को अमेठी दौरे से पहले कांग्रेस कार्यालय और स्थानीय बस स्टैंड सहित समूचे अमेठी में कई स्थानों पर विवादित पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें ‘‘आतंक का साथी राहुल गांधी'' लिखा गया है।

किसी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस तैनात किए जाने के बावजूद विवादित पोस्टर सामने आने से राजनीतिक तनाव पैदा हो गया है। कांग्रेस नेता के अमेठी पहुंचने से पहले अमेठी कांग्रेस कार्यालय, बस अड्डा सहित कई स्थानों पर उनके खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें ‘‘आतंक का साथी राहुल गांधी'' लिखा है। पोस्टर किसने लगाया, फिलहाल इसका उल्लेख नहीं है।

Advertisement

जानकर सूत्रों के मुताबिक पुलिस की कड़ी चौकसी के बावजूद राहुल गांधी के खिलाफ पोस्टर लगाए गए गए। अधिकारी के अनुसार, पुलिस ऐसी सामग्री के प्रसार को रोकने के लिए सतर्क थी, फिर भी इस तरह के विवादित पोस्टर देखने को मिले हैं। गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे। बुधवार को वह अपने पूर्व लोकसभा क्षेत्र अमेठी में होंगे जहां से वह तीन बार सांसद चुने गए। अमेठी दौरे के बाद वह कानपुर जाएंगे।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया कि गांधी का आधिकारिक कार्यक्रम सुबह 8.15 बजे रायबरेली के ‘भोएमऊ गेस्ट हाउस' में एक प्रतिनिधिमंडल बैठक के साथ शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी बुधवार दोपहर 12:30 बजे अमेठी के मुंशीगंज पहुंचेंगे, जहां वह आयुध कारखाने और ‘इंडो एशियन रायफल्स प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण करेंगे।

उन्होंने बताया कि गांधी का संजय गांधी अस्पताल, मुंशीगंज में हार्ट सर्जरी यूनिट और एक एंबुलेंस का भी उद्घाटन करने का कार्यक्रम है। साथ ही, वह इंदिरा गांधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग का निरीक्षण करेंगे तथा छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ चर्चा करेंगे। सिंघल ने बताया कि राहुल गांधी के दौरे से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। वह रायबरेली के ‘भोएमऊ गेस्ट हाउस' से सड़क मार्ग से अमेठी पहुंचेंगे।

इस दौरान रास्ते में कार्यकर्ताओं और आम जनमानस द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद वह करीब एक बजे कानपुर के लिए रवाना होंगे और वहां शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलेंगे। शुभम द्विवेदी 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में शामिल थे।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsRahul Amethi visitRahul GandhiRahul Gandhi posterराहुल अमेठी यात्राराहुल गांधीराहुल गांधी पोस्टरहिंदी समाचार