सामुदायिक भवन का उद्घाटन जल्द : अधिकारी
जगाधरी, 9 दिसंबर (हप्र)
नगर निगम के तहत आने वाले वार्ड चार के बूडिया में सरकार ने लाखों रुपये खर्च कर सामुदायिक भवन बनाया हुआ है।
यह विशेष तौर पर सामाजिक समारोहों के लिए है। इसमें विवाह आदि के आयोजन होते हैं। नगर निगम क्षेत्र में बने ऐसे जरूरतमंदों के लिए मददगार साबित हो रहे हैं। इस वार्ड से दो बार पार्षद रहे देवेंद्र सिंह जगाधरी का आरोप है कि नगर निगम के किसी मुलाजिम ने इस भवन की चाबी किसी प्राइवेट शख्स को दे रखी है।
वही अपनी मर्जी से इसका संचालन कर रहा है। देवेंद्र सिंह कहना है कि उन्हें पता चला है कि इस भवन में होने वाले आयोजन का शुल्क इस शख्स द्वारा लिया जा रहा है। उनका कहना है कि इस शुल्क की जांच होनी चाहिए, जिसने यह लिया है उससे रिकवरी होनी चाहिए।
उनका कहना है कि कायदे से भवन की चाबी नगर निगम के किसी मुलाजिम या फिर पूर्व पार्षद के पास होनी चाहिए। बाद में इसका संचालन नये बनने वाले पार्षद के जिम्मे होना चाहिए। पूर्व पार्षद देवेेंद्र का कहना है कि वह इसे लेकर निगमायुक्त से मिलेंगे। नगर निगम के एसडीओ मुनीश्वर का कहना है कि यह अभी कुछ दिन पहले ही तैयार हुआ है।
जल्दी ही इसका उद्घाटन करवा इसे निगम की टैक्स ब्रांच में हैंडओवर कर दिया जाएगा। एसडीओ का कहना है कि इसके लिए बाकायदा शुल्क निर्धारित होगा।