मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पालों के सामूहिक भोज से समाज में मजबूत होता है भाईचारा : हुड्डा

10:32 AM Nov 05, 2023 IST
होडल के मरौली गांव में मंचासीन पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, आयोजक योगेश सौरोत, पूर्व मंत्री करण दलाल व अन्य लोग। -निस

होडल/ पलवल, 4 नवंबर (निस/हप्र)
हरियाणा में सभी खापों व पालों की ओर से आयोजित सामूहिक भोज से सभी के आपसी भाईचारे को मजबूती मिलती है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मरौली गांव में 52 पाल के सामूहिक भोज कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के दौरान यह बात कही। इस मौके पर उन्हें सौरोत चौबीसी पाल की ओर से पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया। होडल चौबीसी के बैनर तले मरौली गांव के पूर्व सरपंच राधे लाल की पुण्यतिथि पर उनके परिजनों पूर्व सचिव कल्याण सिंह, ईंट भट्टा एसोसिएशन जिला प्रधान योगेश सौरोत, युवा कांग्रेस नेता माधव सौरोत के द्वारा आयोजन किया गया था। जिसकी अध्यक्षता 52 पाल प्रमुख अरुण जेलदार ने की।
कार्य्रकम में पूर्व मंत्री विपुल गोयल, पूर्व सांसद अवतार भड़ाना, विधायक राजेश नागर, प्रवीण डागर, दीपक मंगला, नीरज शर्मा, जेपी नागर, पूर्व विधायक करण दलाल, रघुवीर तेवतिया, ललित नागर, कांग्रेसी नेता लखन सिंगला, गिरिश भारद्वाज, युवा कांग्रेसी नेता देवेश कुमार, आम आदमी प्रदेश महिला उपप्रधान डॉ. नवीन रोहिल्ला, जजपा जिला प्रधान देवेन्द्र सोरोत, इनेलो नेता सुनील मांड़ोत, हथीन व्यापार मंडल प्रधान नरेश कुमार, होडल व्यापार मंड़ल प्रधान श्याम सुन्दर मंगला, नप होडल चेयरमैन पति शिशपाल सौरोत, सरपंच शशिबाला तेवतिया, सुशील कुमार, राजू, मुकेश कुमार, मुकेश सोलंकी, वीरपाल दीक्षित सहित अनेक राजनैतिक पार्टियों के नेताओं सहित पालों, खापों के पाल पंच सहित बड़ी संख्या में लोग
मौजूद रहे।
शनिवार सुबह से ही ट्रैक्टरों, गाड़ियों में लोग ढ़ोल नगाड़ों पर नाचते गाते हुए मरौली गांव में पहुंचे। जहां पर चौबीसी के सभी गांवों के नागरिकों ने बनाए 16 पंडालों में अपनी जिम्मेदारी को संभालते हुए बखूबी से सभी को देशी घी का भोजन कराया। इस अवसर पर सभी नागरिकों के ऊपर पुष्प वर्षा करते हुए पगड़ी व पटका पहना कर उनका स्वागत किया गया।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि इस प्रकार के सामूहिक पालों के भोजन के कार्यक्रम के समय हम सभी को एकजुट होने का प्रण लेना चाहिए व अपने समाज में व्याप्त भ्रूण हत्या, दहेज जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने का प्रण लेना चाहिए।
आज 52 पाल के सामूहिक भोज के आयोजक योगेश सौरोत ने सभी का पधारने पर धन्यवाद करते हुए कहा कि इसमें सभी के सहयोग के कारण ही इतने बड़े कार्यक्रम का सफल आयोजन हो पाया है।

Advertisement

Advertisement