वार्ड-8 में बनाया कम्युनिटी सेंटर, एससी बस्ती के लिए 50 लाख मंजूर
पानीपत, 2 दिसंबर (वाप्र)
पानीपत शहर में चार प्रमुख कार्यों का शुभारंभ हुआ। विधायक प्रमोद विज एवं उनके बेटे राहुल विज ने अलग-अलग परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। वार्ड आठ में सनौली रोड पर शिव मंदिर के नजदीक नायक सभा कम्युनिटी सेंटर की निवासियों ने मांग की थी। विधायक प्रमोद विज ने बताया कि उन्होंने इसके लिए हरियाणा सरकार से दस लाख की ग्रांट स्वीकृत कराई थी। निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया था। अब इसका उद्घाटन किया गया है। इस कम्युनिटी सेंटर पर आसपास के लोगों के साथ ही समाज के लोगों को अपने कार्यक्रम करने में सहुलियत होगी। वार्ड नंबर दस में एससी बस्ती के विकास के लिए 50 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। चंद्र नगर सहित कई गलियों में पानी निकासी की समस्या का समाधान हो सकेगा। विधायक प्रमोद विज ने यहां विकास कार्य के लिए शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि पीने के पानी की भी लाइन बिछाई जाएगी। बरसात के दिनों में यहां पानी भर जाता है। अब आगे यह समस्या नहीं रहेगी, क्योंकि सीवर के माध्यम से बरसाती पानी की निकासी हो सकेगी। शहर का समान विकास कराने के लिए वह कृतसंकल्प हैं। ऋषि कॉलोनी निवासियों ने मांग की थी कि गणेश कम्युनिटी सेंटर बनाया जाए। विधायक प्रमोद विज के बेटे राहुल विज ने शिलान्यास किया।