जर्जर रोड से आमजन परेशान
गुरुग्राम, 3 जून (हप्र)
सेक्टर-10 स्थित उमंग भारद्वाज चौक से लेकर गाड़ौली गांव तक सड़क का बुरा हाल है। एक साल से सड़क को क्षतिग्रस्त हो गई है, लेकिन अभी तक सड़क को बनाने की जहमत नहीं उठाई गई है। शनिवार को इस सड़क पर लगे स्ट्रीट लाइट के खंभों पर किसी ने हॉर्डिंग लगाकर नगर निगम पर सवाल उठाए हैं। खंभों पर लगाए हॉर्डिंग्स पर लिखा ‘इस सड़क के गड्ढे भरने के लिए निगम के पास पैसे नहीं’। नोट-निगम कमिश्नर गुरुग्राम। साथ में मोबाइल नंबर भी लिखा है। भले ही इन हॉर्डिंग को लगाने वालों ने अपनी पहचान उजागर नहीं की हो, लेकिन सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है। एक साल से अधिक समय से इस सड़क पर वाहन रेंगते हुए निकलते हैं। सड़क में गहरे गड्ढों के कारण अक्सर यहां किसी न किसी वाहन को नुकसान होता है। नगर निगम के प्रवक्ता ने कहा कि कुछ लोगों ने पटौदी रोड के बारे में भ्रांति फैलाने के लिए झूठे बोर्ड या होर्डिंग लगाए थे, जिन्हें नगर निगम की टीम ने हटा दिया है।