मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘स्वच्छता के महत्व को समझें आमजन’

11:05 AM Feb 18, 2024 IST
जींद में शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाते सेव संस्था के सदस्य।-हप्र

जींद (जुलाना) (हप्र)

Advertisement

सामाजिक संस्था सोसाइटी फोर एडवांसमेंट आफॅ विलेज एंड अर्बन इंवायरमेंट ‘सेव’ ने शनिवार को जींद शहर में हांसी रोड, देवीलाल चौक से हांसी रोड रेलवे फाटक तक एरिया में स्वच्छता अभियान और जागरूकता अभियान चलाया। संस्था के प्रधान नरेंद्र नाडा की अध्यक्षता में चलाये गये इस अभियान के दौरान सदस्यों ने सड़क पर पड़े पोलिथिन को उठाया। उन्होंने लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए हर प्रकार कूड़ा डस्टबिन में डालने का आह्वान किया। प्रधान नरेंद्र नाडा ने कहा कि स्वच्छता के महत्व को सभी नागरिकों को गंभीरता से समझना चाहिए और स्वच्छता को अपनाना चाहिए। इस मौके पर अजमेर सिंह चौहान, बलजीत रेढू मनोहरपुर, रोहतास गुप्ता, बलबीर सिंह श्योकंद, महेश सैनी नंबरदार, ब्रह्मजीत देशवाल, अजय नागपाल आदि ने श्रमदान किया।

Advertisement
Advertisement