भ्रष्टाचार, महंगाई, क्राइम से मुक्ति के लिए कांग्रेस का साथ दे आमजन
करनाल, 6 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने जनता से आह्वान किया कि भ्रष्टाचार, महंगाई, नशाखोरी व क्राइम से मुक्ति पाने के लिए कांग्रेस का साथ दें। लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर करें और इंडिया गठबंधन की सरकार चुनें।
सुरेश गुप्ता ने शनिवार को बागपती बसंत विहार में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और लोकसभा और करनाल विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा की और यह बात कही।
इस अवसर पर सुखराम बेदी, एनपीएस चौहान, संजीव कांबोज, जोगिंद्र वाल्मीकि, सागर चंदेल, ओमप्रकाश सलूजा, केके. भाटिया, राजिंद्र नंबरदार, अखिलेश गौतम, बिट्टू संधू, रामपाल सैनी, विजय सैनी, हुकुम सिंह, विजय सिसोदिया, सोहन, मैनपाल कश्यप, दर्शन, जसवंत, अव्वल सिंह, श्रवण व सुरेंद्र गिरी मौजूद रहे। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व देश के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी ने पांच गारंटी दी हैं। महिला सशक्तिकरण की दिशा में सबसे बड़ा कदम उठाते हुए गरीब परिवारों की महिला को हर वर्ष एक लाख रुपए देने का वादा किया गया है।