मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आमजन को सरकारी योजनाओं की सरल भाषा में मिले जानकारी : रविंद्र कुमार

11:16 AM Jun 08, 2024 IST
गुरुग्राम में शुक्रवार को फरीदाबाद मंडल की तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन कलाकार प्रस्तुति देते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 7 जून (हप्र)
गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा का प्रचार अमला सरकार की नीतियों को धरातल पर जाकर प्रचारित करता है। आप ग्रामीणों को सरल भाषा में ही उन योजनाओं के बारे में बताएं और स्कीमों का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा, इसके बारे में भी लोगों का मार्गदर्शन करें ताकि सभी पात्र व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क विभाग का प्रचार अमला सरकार व जनता के बीच संचार की प्रमुख कड़ी है। इसलिए आप सरकार की नीतियों का प्रचार करने के साथ-साथ उन नीतियों पर लोगों की प्रतिक्रिया से भी सरकार को अवगत करवाएं। एसडीएम रविंद्र कुमार शुक्रवार को सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा सेक्टर-27 स्थित कम्युनिटी हॉल में गुरुग्राम व फरीदाबाद मंडल के जिलों की तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। एसडीएम के कार्यशाला में पहुंचने पर डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार ने पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया तथा उन्हें कार्यशाला के उद्देश्यों से अवगत कराया। कार्यशाला के दूसरे दिन शुक्रवार को वरिष्ठ रंगकर्मी व संगीत विशेषज्ञों ने प्रतिभागी भजन पार्टियों, खंड प्रचार कार्यकर्ता तथा सूचीबद्ध पार्टियों को क्षेत्रीय प्रचार दल के प्रभावी इस्तेमाल की रणनीति, प्रचार के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा, मंच संचालन की कला तथा नए विकास गीत व धुन तैयार करने के विषय में प्रेरित किया। एसडीएम रविंद्र कुमार ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया व रील्स के बढ़ते प्रभाव के बीच आज भी आमजन के बीच आपकी कला की स्वीकार्यता है। कार्यशाला के दूसरे सत्र में वरिष्ठ रंगकर्मी महेश वशिष्ठ ने कलाकारों की शंकाओं का निवारण करते हुए कहा कि आपका कथ्य सदैव मनोरंजक होना चाहिए, साथ ही उसमें यह भी ध्यान रखें कि उसमें निम्न स्तरीय शब्दों का इस्तेमाल न हो। इस अवसर पर ड्रामा इंस्पेक्टर पवन, भजन लीडर धर्मबीर तंवर सहित अनेक कलाकार व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement