For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Common Eligibility Test : सीईटी की तैयारियों में जुटा HSSC... तीन से चार चरणों में हो सकती परीक्षा, 13 लाख 48 हजार से अधिक आवेदक

08:46 PM Jun 25, 2025 IST
common eligibility test   सीईटी की तैयारियों में जुटा hssc    तीन से चार चरणों में हो सकती परीक्षा  13 लाख 48 हजार से अधिक आवेदक
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 25 जून।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग कॉमन पात्रता परीक्षा की तैयारियों में जुटा है। जुलाई में सीईटी एग्जाम होने की तैयारी है। हालांकि आयोग द्वारा अभी तक अधिकारिक तौर पर एग्जाम की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन अंदरखाने सभी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। अभ्यर्थियों की संख्या के हिसाब से माना जा रहा है कि यह एग्जाम तीन से चार चरणों में करवाया जा सकता है।

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि आयोग द्वारा एग्जाम सेंटरों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोग की टीम जिले के अधिकारियों के साथ विभिन्न जिलों में संभावित परीक्षा केंद्रों का दौरा भी कर चुकी हैं। माना जा रहा है कि राजधानी चंडीगढ़ तथा गुरुग्राम व फरीदाबाद में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जा सकते हैं। नूंह व चरखी दादरी जिला में सबसे कम एग्जाम सेंटर बनने की उम्मीद है। बताते हैं कि सीईटी एग्जाम के लिए अभी तक चंडीगढ़ सहित प्रदेशभर में 1684 केंद्र चिह्नित किए हैं।

इन परीक्षा केंद्रों की क्षमता चार लाख 73 हजार 415 आंकी है। प्रदेश में इस साल कुल 13 लाख 48 हजार 697 युवाओं ने आवेदन किया है। ऐसे में यह परीक्षा दो दिनों में तीन से चार शिफ्टों में होने की संभावना है। परीक्षा के लिए सभी 22 जिलों के अलावा चंडीगढ़ में 156 संभावित केंद्र चिह्नित किए हैं। फरीदाबाद जिले में सबसे अधिक 149 परीक्षा केंद्र बन सकते हैं।

Advertisement

नूंह और चरखी दादरी में सबसे कम 21-21 परीक्षा केंद्र बनने की उम्मीद है। हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने परीक्षा के आयोजन के लिए जिला उपायुक्तों की एक बैठक ले चुके हैं। हालांकि पहले करीब 2300 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया था लेकिन जिला मुख्यालय अथवा शहरी क्षेत्र से दूर होने के कारण कई केंद्रों को सूची से बाहर कर दिया गया है। उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि शहर के अधिकतम 10 किलोमीटर के दायरे में ही केंद्र चिह्नित किए जाएं।

शहर से ज्यादा दूर परीक्षा केंद्र बनाने जाने के कारण दूसरे जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों को दिक्कत आती है। जिला उपायुक्तों की तरफ से फाइनल रिपोर्ट मुख्यालय को भेजनी शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत में दोबारा बैठक बुलाकर परीक्षा केंद्रों को फाइनल किया जाएगा। जिसके बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा की तिथि तथा पूरा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement