‘बिल्लू’ के नन्हे उधम को आशीर्वाद देने पहुंचे आम और बेहद ख़ास
इक़बाल सिंह शांत/निस
डबवाली, 5 नवंबर
भारतीय राजनीति के बड़े सियासी किरदार रहे पूर्व उपप्रधान मंत्री चौधरी देवीलाल की पांचवीं पीढ़ी से 11 माह के बालक उधम सिंह के कुआं पूजन के भव्य समारोह की प्रदेशभर में खासी धूम है। समारोह के दूसरे दिन को हर्षोल्लास भरी शुभकामनाओं व स्वादिष्ट पकवानों का सिलसिला जारी रहा।
रविवार को हरियाणा, पंजाब व राजस्थान से प्रमुख सियासतदान व आला अधिकारियों के अतिरिक्त हजारों की तादाद में लोग पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला व विधायक अभय सिंह चौटाला को बधाई देने पहुंचे। दो दिवसीय समारोह में उमड़ी लोगों की प्रभावशाली आमद से इनेलो व विशेषकर अभय सिंह चौटाला की आम जनमानस में सियासी छवि का ‘जमीनी’ प्रभाव बाखूबी झलका है।
इस अवसर पर उधम चौटाला को आशीर्वाद व चौटाला परिवार को बधाई देने के लिए हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, वीरेंद्र सिंह डूमरखां, पूर्व मंत्री राम बिलास शर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद बलविन्द्र सिंह भूंदड, संपत सिंह, अशोक अरोड़ा, सांसद धर्मवीर, पूर्व अकाली मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया, कांग्रेस नेता किरण चौधरी, विधायक चिरंजीव राव, शादी लाल बतरा व विधायक शीशपाल केहरवाला, वरिष्ठ अकाली नेता तेजिन्द्र सिंह मिडडूखेड़ा सहित बड़ी संख्या में पंजाब व हरियाणा से विधायक व अन्य नेता पहुंचे हुए थे।
विशाल समारोह के मद्देनजर तेजाखेड़ा फार्म हाउस व समूचे क्षेत्र में जिला पुलिस डबवाली द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा प्रबन्ध किये गए। 16 एकड़ में समारोह पंडाल में प्रदेश के कोने-कोने से बड़े बुजुर्ग, नौजवान व अन्य लोग पहुंचे, जिनमें हरियाणवी शान की प्रतीक पारंपरिक हरी पगड़ी पहने बुजुर्गों की शान समारोह को चार चांद लगा रही थी। नारनौंद हलके के इनेलो कार्यकर्ता अजमेर सिंह ने बताया कि वह बिल्लू भाई साहब के स्नेह का कायल है और खास तौर पर उनके पौत्र की ख़ुशी में शामिल होने यहां पहुंचे हैं। वहीं यमुनानगर क्षेत्र के अन्य बुजुर्ग राम सिंह का कहना था कि उनका परिवार चौ. देवीलाल के जवानी के वक्त के जुड़ा हुआ है, अब उनकी पांचवीं पीढ़ी को आशीर्वाद देकर सुकून महसूस हुआ।
बीरेंद्र डूमरखां ने दी दोहरी बधाई
इस मौके पर बीरेंद्र सिंह डूमरखां ने अभय सिंह चौटाला को दोहरी बधाई देते हुए कहा कि तुम्हें पौत्र के कुआं पूजन साथ-साथ प्रदेश में आगामी सरकार की भी अग्रिम बधाई हो।
स्पीकर ने ‘खुशगवार’ कर दिया माहौल
कुआं पूजन कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की आमद ने माहौल को ‘खुशगवार’ कर दिया। समारोह में स्पीकर को देख कई लोग कहते दिखाई दिए कि ‘यो देख रे, वो स्पीकर साहब आया है, जींगे सागे विधानसभा में बिल्लू भाई साहब का पेचा पड़िया करै’। बता दें कि विधानसभा में स्पीकर महोदय व अभय सिंह चौटाला के मध्य विभिन्न मुद्दों पर अक्सर होती नोक-झोंक प्रदेश भर में प्रसिद्ध है।
समारोह में पहुंचे विशिष्ट अतिथि
कृषि मंत्री जे.पी. दलाल, सांसद अरविंद शर्मा, सांसद धर्मवीर, रामबिलास शर्मा, चौ. संपत सिंह, विधायक चौ. भव्य बिश्नोई, अवंतिका तंवर, आदित्य देवीलाल चौटाला, रामपाल माजरा, विधायक दूड़ा राम, विधायक लक्ष्मण नापा, विधायक महीपाल ढांडा, गुलाब सिंह आजाद उम्मीदवार विधानसभा संगरिया, विधायक सईदा खां, सांसद धर्मवीर सिंह, धर्मपाल कुंडू, विधायक कृष्ण कुमार मिढा, रणवीर महेंद्रा, श्याम सिंह राणा, विधायक नैणपाल रावत, विधायक धर्मपाल गौंदर, संयुक्त किसान मोर्चा के सुरेश कोथ, डॉ. केवी सिंह, संदीप चौधरी, विनोद अरोड़ा, मीनू फ्त्ताकेरा, संदीप सिंह गंगा, व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य प्रिंस बिश्नोई मौजूद थे।
रिवाल्वर के साथ भाजपा नेता गिरफ्तार
कैथल (हप्र) : नायब सैनी के जिला स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान पूंडरी के भाजपा एससी सेल की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य धर्मेंद्र रिवाल्वर के साथ मंच पर पहुंच गए। मंच पर उनके लिए कोई स्थान आरक्षित नहीं था, न उन्हें बुलाया गया था। जैसे ही वे हथियार सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निकट पहुंचने का प्रयास करने लगे तो पुलिस ने उन्हें तुरंत ही हिरासत में लिया और थाने ले गई।