मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अब शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम से जाना जाएगा कमेटी पार्क

08:51 AM Jul 09, 2023 IST
सोनीपत में आयोजित कार्यक्रम में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते मेयर निखिल मदान। साथ हैं शहीद कैप्टन की बहन नूतन बत्रा मलिक। -हप्र

सोनीपत, 8 जुलाई (हप्र)
कारगिल शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के बलिदान दिवस पर शहर के सुभाष चौक स्थित कमेटी पार्क का नाम बदलकर कैप्टन विक्रम बत्रा पार्क किया गया है। मेयर निखिल मदान ने शहीद की बहन नूतन बत्रा मलिक और उनके पति अजय मलिक की मौजूदगी में पार्क का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि पार्क में शहीद की स्थायी तौर पर प्रतिमा लगाई जाएगी तथा नगर निगम द्वारा करीब एक करोड़ रुपये की लागत से इस पार्क का जीर्णोंद्धार कराया जाएगा।
पंजाबी गौरव संघ द्वारा गत सायं आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मेयर मदान ने कैप्टन विक्रम बत्रा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि परमवीर चक्र से सम्मानित अमर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा का जीवन सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। मेयर मदान ने बताया कि सुभाष चौक स्थित कमेटी पार्क का नाम शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव उन्हें स्थानीय पार्षद इंदु वलेचा के माध्यम से मिला था।
इस अवसर पर कर्नल सुनील सहगल, सतीश विरमानी, पवन बत्रा, निगम पार्षद सुरेंद्र मदान, पार्षद प्रतिनिधि संजीव वलेचा, पवन तनेजा, राजेश बवेजा,चंद्र अरोड़ा, अशोक डेम्बला,अशोक सहगल, शंकर दास भाटिया, अमित आर्या, गुरुदत खुशदिल, सौरभ सचदेवा, दिव्या डेम्बला भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कमेटीकैप्टनजाएगापार्कबत्राविक्रम