डायरिया फैलने से रोकने के लिये बनी कमेटी
07:09 AM Jul 09, 2025 IST
Advertisement
राजपुरा, 8 जुलाई (निस)
डिप्टी कमिशनर पटियाला डा. प्रीति यादव आज सुबह उल्टियां व दस्त रोग से प्रभावित गांव अलीपुर, हैल्थ व वैलनैस सेंटर तथा माता कौशल्या अस्पताल का दौरा कर सेहत विभाग के डायरेक्टर हितेंदर कौर कमिशनर नगर निगम परमवीर सिंह व जल सप्लाई विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की डायरिया मामलों का जायजा लिया। इस मौके पर प्रीति यादव ने सम्बधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि डायरिया के मामले को बढ़ने से रोकने के लिये जमीनी स्तर पर कार्य किया जाये। इस में किसी किस्म की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस मौके पर उन्होने डायरिया फैलने के कारणो् का पता लगाने व इसको आगे फैलने से रोकने के लिये एसडीएम की अगुवाई में कमेटी का गठन भी किया। जिसमें जल सप्लाई व सीवरेज़ बोर्ड के अधिकारीयों को भी शामिल किया गया है।
Advertisement
Advertisement