आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 16 सूत्रीय आंदोलन के लिए कमेटी गठित
रोहतक, 27 अक्तूबर (हप्र)
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा संबंधित एआईयूटीयूसी का तीसरा प्रतिनिधि प्रदेश सम्मेलन रविवार को हुआ। सम्मेलन में महासचिव पुष्पा दलाल द्वारा पेश सांगठनिक रिपोर्ट के अलावा 16 सूत्री आंदोलन गठित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। सम्मेलन में दिवंगत आंगनबाड़ी नेत्रियों व कर्मियों को श्रद्धांजलि पेश की गई। सम्मेलन में तमाम आंगनबाड़ी कर्मियों को सरकारी कर्मचारी बनाने, तब तक 28,000 रुपये मासिक न्यूनतम वेतन देने, सरकारी कर्मचारी को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, ग्रेच्युटी व अन्य हितलाभ प्रदान करने, 975 बहनों के रोके गए मानदेय का अविलंब भुगतान करने, अक्तूबर 2018 में प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1500 और 750 मासिक बढ़ोतरी को लागू कर एरियर सहित कार्यकर्ता के बकाया एक लाख आठ हजार रुपये और सहायिका को 54 हजार रुपये का भुगतान करने की मांग उठाई गई।
सम्मेलन को एआईयूटीयूसी के उपाध्यक्ष कामरेड सत्यवान ने संबोधित किया। प्रदेश नेता ईश्वर सिंह राठी व सूबे सिंह यादव अन्य वक्ता रहे। विभिन्न नेत्रियों ने प्रदेश में यूनियन द्वारा संचालित संघर्षों की सराहना की। 16 सूत्री मांगों को हासिल करने के लिए जोरदार आंदोलन खड़े करने के लिए नयी प्रदेश कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया।
कृष्णा मंढ़ाना व पुष्पा दलाल
को पुन: प्रदेश अध्यक्ष व महासचिव चुना गया। 16 सदस्यीय कमेटी में तारा देवी व शीला देवी उपाध्यक्ष, बलजीत यादव कोषाध्यक्ष, शीला मौन सहसचिव, कृष्णा कुमारी लेखाकार, संगठन सचिव संतोष ढांड, प्रेस सचिव कौशल्या चहल, कार्यकारिणी सदस्य रौशनी चौधरी, सन्तोष सरोहा, सरोज, संतोष ढिल्लो, बिंदु शर्मा, कविता व सुमन चुनी गई।