अतिथि अध्यापकों का वेतन तय करने को कमेटी गठित
चंडीगढ़, 9 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत गेस्ट शिक्षकों के वेतन निर्धारण को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 3 सदस्यीय कमेटी गठित की है। सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अग्रवाल की अध्यक्षता में बनाई कमेटी में माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक जे गणेशन व मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक अंशज सिंह शामिल हैं। कमेटी अक्तूबर के आखिर तक रिपोर्ट देगी। यानी दीवाली के मौके पर अतिथि अध्यापकों को तोहफा मिल सकता है।
पिछले दिनों ही सरकार ने गेस्ट शिक्षकों के वेतन में 11 प्रतिशत का इजाफा किया है। वेतन बढ़ोतरी और सेवा नियमों को लेकर अतिथि अध्यापकों के एक शिष्टमंडल ने बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। इस दौरान शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर भी मौजूद रहे। सीएम ने कमेटी को निर्देश दिए है कि वह 30 अक्तूबर तक अपनी रिपोर्ट दे। गेस्ट शिक्षकों के सेवा नियम भी कमेटी तय करेगी। बैठक में सीएम ने गेस्ट शिक्षकों की मांगों पर विचार करने का भरोसा दिया। इससे पहले गेस्ट शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल पिछले दिनों शिक्षा मंत्री से मिला था। गुर्जर ने उन्हें आश्वस्त किया था कि उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से करवाई जाएगी।